चौपारण विधायक प्रतिनिधि के पुत्र की ट्रेन हादसे में मौत, निजी कंपनी में बतौर प्रबन्धक थे कार्यरत, यूपी के महोबा में हुआ हादसा

प्रखंड के पाण्डेयबारा पंचायत के चपरी कला निवासी विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह के 40 वर्षीय पुत्र धीरन सिंह की उत्तर प्रदेश के महोबा में ट्रेन हादसे में मौत हो गयी। हालांकि मौत कैसे हुई इस पर संशय बरकरार है कुछ इसे हादसा तो कुछ और बता रहे हैं। बताते चलें कि धीरन एक निजी कंपनी में बतौर प्रबन्धक कार्यरत थे, इस लिहाज से उनका सभी तरह के लोगों से मिलना जुलना होता रहता था। चार भाइयों में धीरन तीसरा नम्बर पर थे, उनकी एक पुत्र व एक पुत्री है।

जानकर बताते हैं कि धीरन का प्रारम्भ से ही सामाजिक सरोकार रहा है। घटना के बाद लोगों में मायूसी छा गयी और लोग उनके घर पहुँचने लगे। विधायक उमा शंकर अकेला सहित कई सामाजिक व राजनैतिक लोग उनके घर पहुँच कर मृतक के पिता और विधायक प्रतिनधि रामफल सिंह सहित पूरे परिवार को ढांढस बंधाया साथ ही अपनी दो दिन की सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया। अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा। एक होनहार युवक की असमय दुर्घटना में मौत के बाद सांसद जयंत सिन्हा, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, हरिश्चंद्र सिंह, ब्रम्हर्षि समाज के अध्यक्ष सुधीर सिंह, ठाकुर मनोज सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव, भाजपा जिला महामंत्री सुनील साहू, मण्डल अध्यक्ष सुरेश कुमार साव, कॉंग्रेस महासचिव रामफल सिंह, सुरेंद्र सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष राम स्वरूप पासवान, जीप उम्मीदवार आरती कौशल सहित कई सामाजिक, राजनैतिक लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये दुःख व्यक्त किया है।

Last updated: नवम्बर 29th, 2021 by Aksar Ansari
Aksar Ansari
Correspondent Chouparan (Hazaribag, Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।