आश्रयविहीन व्यक्तियों के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम
आज गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल कॉलेज ,सड़मा, छतरपुर परिसर में झारखंड सरकार नगर विकास एवं आवास विभाग(नगरीय प्रशासन निदेशालय) राँची, झारखंड एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत, छतरपुर-सह पदाधिकारी छतरपुर के निर्देशानुसार आज नगर पंचायत के सीएमएम प्रदीप कुमार व उनके सहयोगी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)के स्वयं सेवकों एवं छात्रों को उत्प्रेरित करते हुए एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत आश्रयविहीन व्यक्तियों को नगर पंचायत छतरपुर के पचपडो आश्रगृह में रहने हेतु उन्हें जागरूक करने की सलाह दी तथा इससे संबंधित जानकारी छात्रों के बीच रखा गया और वैसे व्यक्तियों को चिन्हित कर डॉक्यूमेंट्री कर ,आश्रयगृह में जाकर रहने हेतु प्रेरित करने की बात रखी गई ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य प्रो जितेंद्र कुमार ने तथा संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो राजकिशोर लाल ने किया ।इस एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रो अखिलेश कुमार सिंह,प्रो कमलेश विश्वकर्मा, प्रो शम्भु नाथ अग्रवाल, प्रो अमित कुमार सिंह, अशोक कुमार अग्रवाल, योगेंद्र विश्वकर्मा ,अजय कुमार, शुनील, निरंजन, रिंकी, बिट्टू, रानी, कोमल, दीपक, संजय सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित थे।
Copyright protected