चैंबर ऑफ कॉमर्स लोयाबाद द्वारा नये थानेदार विकास कुमार यादव को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया
लोयाबाद। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने शुक्रवार को नये थानेदार विकास कुमार यादव को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। कामर्स के संरक्षक मो० असलम मंसूरी अध्यक्ष राजकुमार महतो सचिव सुनील पांडे ने थानेदार से अपराध पर अंकुश लगाने विधि व्यवस्था ठीक करने और दुकानदारों की दुकानों में घटित चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करने की मांग की।थानेदार ने कामर्स के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि दुकानदारों को हर तरह से सुरक्षा प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए दो टाइगर फोर्स को जवानों को बुलाया गया है जो इलाके में गश्ती कर विशेष नज़र रखेगा। दो महिला पुलिस कर्मी की भी थाने नियुक्ति होगी ताकि हर परिस्थिति को इत्मीनान से निपटा जा सकेगा। मौके पर इसराफिल अंसारी मक़बूल हसन कयूम आलम अमित चौहान रंजीत सहानी चिकू सतनालिका मो० सलीम शैलेस वर्णवाल सोनु खान सहित कामर्स के अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View