हिंदी भाषी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में बुद बुद में चैती छठ पूजा का हुआ आयोजन
बुद बुद की सामाजिक और धार्मिक संस्था हिंदी भाषी जन कल्याण समिति के तत्वाधान में सिंडिकेट स्थित आदित्य भास्कर छठ घाट में चैती छठ पूजा का आयोजन किया गया।
इस वर्ष कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण छठ व्रतियों की संख्या काफी कम देखी गई . आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा के तीसरे दिन सोमवार को अस्ताचल गामी सूर्य देव को प्रथम अर्ध्य प्रदान किया गया सोमवार को श्रद्धालुओं सिर पर डाला लेकर तालाब के किनारे बने छठ घाट पर पहुँचे ।
सूर्यास्त के समय तालाब के पानी में स्नान करने के बाद व्रतियों ने पानी में खड़े होकर ध्यान लगाया । डाला में रखें सुपो को बाहर निकालकर सजाया गया फल फूल और पूजन सामग्रियों से भरे सुपो की पूजा की गई धूपबत्ती और दीए जलाए गए ।
इसके बाद पानी में खड़े होकर व्रतियों ने हाथों में सूप लेकर सूर्य देव की उपासना की गई पाँच परिक्रमा की गई इस इस दौरान श्रद्धालुओं और भक्तों ने सूप के सामने अर्ध्य प्रदान कर मंगल कामना की
(संवाददाता रमेश कुमार गुप्ता)

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

