झांझरा शाखा त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा में कोरोना वायरस से बचाव का उपाय बताया गया
डिशरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा के दिशानिर्देश पर झांझरा शाखा त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा वंदना शर्मा और उनकी टीम द्वारा शुक्रवार को त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा चलाये जा रहे। कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र समेत त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा संचालित सभी केंद्रों रंगामाटी गाँव में कोरोना वायरस से बचाव और यूनिसेफ के दिशानिर्देश का पालन करने की जानकारी दी गयी ।
झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल की वंदना शर्मा ने बताया कि डिशरगढ त्रिशक्ति महिला मंडल की अध्यक्षा पूनम मिश्रा ने अपनी सभी शाखाओं को कड़ा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भले ही कोरोना वायरस का असर इधर नहीं दिखाई दिया है। लेकिन हमलोगों को इसको लेकर जागरूकता और बचाव के बारे में लोगों को जानकारी देना है । इसलिये झांझरा त्रिशक्ति महिला मंडल अपनी टीम के साथ चिकित्सक डॉ० रतन सरकार को लेकर कोरोना वायरस से बचाव और उसको मात देने के बारे में जानकारी दे जा रही है।
उन्होंने कहा कि त्रिशक्ति महिला मंडल झांझरा शाखा से कम्प्यूटर की शिक्षा लेने वालों को इससे बचाव और रंगामाटी गाँव में चल रहे बुनाई कढ़ाई सेंटर में जाकर कोरोना वायरस से बचाव और यूनिसेफ की दिशानिर्देश का पालन करने के बारे में जानकारी दिया गया ।यह कार्यक्रम चलता रहेगा ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View