डीवीसी मैथन में ‘यूनिटी रन’ और ‘फिट इंडिया रन’ के साथ मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
मैथन। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के मैथन परियोजना में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख सुमन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मैथन डैम स्थित शहीद मीनार से डीवीसी प्रशासनिक भवन तक ‘यूनिटी रन’ के साथ ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन 6.0’ का आयोजन पूरे उत्साह और जोश के साथ किया गया।
यह आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर कर्मचारियों के बीच एकता (यूनिटी) और चुस्त-दुरुस्त (फिटनेस) रहने की भावना विकसित करने के उद्देश्य से किया गया था। इस दौड़ में मुख्य महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह, आनंद मोहन प्रसाद तथा बड़ी संख्या में मैथन परियोजना के कार्मिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ:
दौड़ के पश्चात, प्रशासनिक भवन के प्रांगण में कार्यपालक परियोजना प्रमुख सुमन प्रसाद सिंह ने राष्ट्रीय एकता दिवस का शपथ दिलाई। उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक श्री दिलीप कुमार सिंह को हिंदी में और अन्य उपस्थित कर्मियों को अंग्रेजी में शपथ दिलाई। सभी ने सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सत्यनिष्ठा पर संगोष्ठी और सामग्री वितरण:
सतर्कता अनुभाग ने सीएसआर मैथन के सहयोग से मेढ़ा ग्राम पंचायत में नागरिकों और मिडिल स्कूल के बच्चों के लिए “सत्यनिष्ठा हमारी साझा जिम्मेदारी” विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया। इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच खेल सामग्री का वितरण भी किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम को वरिष्ठ प्रबंधक श्री अनुपम मजूमदार, पार्थसारथी, सीएसआर के प्रबंधक डॉ. कौशलेंद्र कुमार और उप प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह ने संबोधित किया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

