आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ होली मनाएं बिनोद विश्वकर्मा
पदमा के विश्वकर्मा राणा समाज सरैया में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया। होली मिलन समारोह में पदमा प्रखंड के विश्वकर्मा राणा समाज के सैकड़ों के संख्या में जुटे। होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि झा०मु०मो० पूर्व प्रत्याशी बरही विधानसभा क्षेत्र के बिनोद विश्वकर्मा उपस्थित हुए। वहीं बिनोद विश्वकर्मा जी ने भगवान श्री विश्वकर्मा जी के फोटो पर फूल चढ़ाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुरूआत किया। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में गीत-संगीत और चैता गीत के साथ किया गया। विश्वकर्मा राणा समाज के लोगों ने रंग गुलाल उड़ाए। साथ ही एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगा होली की बधाई दी। मौके पर मुख्य अतिथि सह झामुमो पूर्व प्रत्याशी बिनोद विश्वकर्मा ने कहा होली के रंग नफरतों को मिटा देता है। लोग आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ होली मनाए। विश्वकर्मा राणा समाज के होली मिलन कार्यक्रम में किशोर कुमार राणा, महेश राणा, अनिल राणा, रघु राणा, अशोक राणा, राजू राणा, सीताराम राणा, प्रमोद राणा, मारु राणा ,महेंद्र राणा ,महादेव राणा ,बंसी राणा ,प्रभु राणा सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

