सीबीआई की टीम ने पांडेश्वर में साइडिंगो में कोयला से सबधित कार्यों का जाँच पड़ताल किया
पांडेश्वर । अवैध कोयला कारोबारियो के पीछे पड़ी सीबीआई ने बुधवार को पांडेश्वर क्षेत्रीय कार्यालय में कागजो कि जाँच पड़ताल करने के साथ खुट्टाडीह ओसीपी में कोल डिपो में जाकर जाँच किया फिर डालूरबांध साइडिंग और साउथ सामला कोलियरी के पास परसोतमपुर साइडिंग का निरीक्षण किया। चार सदस्यीय सीबीआई टीम के साथ पांडेश्वर कैम्प के सीआईएसएफ के प्रभारी एसके कीरो ,सुरक्षा अधिकारी शशिराज ,आदि उपस्थित थे।
टीम डालूरबांध साइडिंग में कोयला गिरने वाले जगहों का मुआयना करने के बाद कोयला चोरी होने के बारे में सीआईएसएफ और विभागीय सुरक्षा अधिकारी शशिराज से पूछताछ किया ,और कोयला जब्त के समय का पेपर दिखाने की बात कही। सीबीआई के अधिकारियों ने डालूरबांध साइडिंग का निरीक्षण करने के बाद प्रोसोतमपुर साइडिंग का भी निरीक्षण किया और कोयला की चोरी समेत सभी पहलुओं विचार किया और क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर रिपोर्ट तैयार किया। सीबीआई अधिकारी ने बताया कि हमलोग कोयला का अवैध कारोबार से संबंधित शिकायत मिलने के बाद जाँच पड़ताल कर रहे है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View