सातग्रम कोलियरी के जीएम अभिजीत मालिक के घर सीबीआई का छापा, दिसंबर में होने वाले थे रिटायर्ड
आसनसोल। आसनसोल के सुगम पार्क मैं ईसीएल के सातग्रम कोलियरी के जेनरल मैनेजर अभिजीत मालिक जो कि सुगम पार्क के 7C ब्लॉक के 6 तला मैं 6G मैं रहते हैं उनके घर पड़ा सीबीआई का छापा, सूत्रों के जानकारी के अनुसार अभिजीत बाबू 2016 मैं सुगम पार्क मैं 2000 एस्कुर फिट के दो फ्लैट को एक साथ जोड़कर एक किया गया और करीब 18, महीना पहले शिफ्ट किया गया, सूत्रों से ये भी जानकारी मिली की वो जब भी लिफ्ट मैं चड़ते थे तो अपने साथ किसी ओर को नहीं चढ़ने देते थे। ये भी जानकारी मिला की अभिजीत बाबू दिसंबर मैं रिटायर भी होने वाले थे, इनका घर मैं एक लड़का और एक लड़की है। सीबीआई आई द्वारा उन के घर में रेट डालने से इलाके में हड़कम मचा हुआ है। कोयला कारोबार में लगातार सीबीआई की ओर से शिकंजा कसता जा रहा है, बड़े-बड़े कोयला कारोबारी के साथ कई नेताओं के भी नाम जुड़े हैं।
अभिजीत मालिक ईसीएल जेनरल मैनेजर सताग्राम, इससे पहले वे बगकोला में एजीएम, झांझरा में जीएम से सतग्राम में जीएम थे। 18 महीना पहले शिफ्ट किया, सूत्र के जानकारी आस-पास इस का लिंक शर्मिक यूनियन के कई नेता भी इस से जुड़े हैं ।
Copyright protected