ई परिवहन चालान को लेकर गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम,ट्रांसपोर्टर सहित कई कोल अधिकारियों पर केस दर्ज
धनबाद/कतरास । माइनिंग विभाग की टीम ने साउथ गोविंदपुर साइडिंग से तीन हाइवा वाहन को जब्त किया। मामले में जिला खनन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार के शिकायत पर तीनों हाइवा वाहन jh10bs-6157 ( मेसर्स मुंडाने ऑक्सिमेंग सर्वे प्राइवेट लिमिटेड), jh01aq-9018 (शंकर कोल ट्रांसपोर्टिंग एजेंसी), jh10br-4272( बीके ट्रेडर्स) के अलावा गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक गणेश चंद्र साहा, न्यू आकाशकिनारी कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी विंध्याचल सिंह, एकीकृत ब्लॉक फ़ॉर गोविंदपुर कोलियरी के पीओ केके सिन्हा, क्षेत्रीय विक्रय प्रबंधक भीम बदर राय, दोनों कोलियरी के कांटा बाबू को ई परिवहन चालान ना जमा करने को लेकर आरोपी बनाया गया है। धर्माबांध ओपी प्रभारी पुनित मिंज ने बताया कि खनन विभाग के पदाधिकारी के शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View