पश्चिम बंगाल से अवैध कोयला को झारखंड के रास्ते यूपी ले जाने में लाला एवं अल्ला रक्खा सहित अन्य के खिलाफ कोयला चोरी के तहत केस दर्ज
पंचेत। पश्चिम बंगाल से अवैध कोयला को झारखंड के रास्ते यूपी टपाने के खेल को सोमवार को निरसा पुलिस द्वारा लगाम लगाते हुए 7 ट्रकों को पकड़ा था। इस मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 20 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए निरसा थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने कहा कि अवैध कोयला तस्करी के मामले में लाला उर्फ अनूप मांजी, अल्लाह रखा, मुंशी हुसैन, राजा एवं छोटू खान सहित 20 नामजद एवं अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।
अभियुक्त
उन्होंने बताया कि ट्रकों के चालकों एवं मालिकों के विरुद्ध भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में निरसा थाना कांड संख्या 350/ 20 भादवि की धारा 413, 414, 420, 467, 468, 471, 120 बी एवं माइन्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मालूम रहे कि एसएसपी के निर्देश पर एसडीपीओ विजय कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार की रात्रि निरसा थाना क्षेत्र हमें एन एच 2 पर पश्चिम बंगाल से अवैध कोयला लेकर बिहार एवं उत्तर प्रदेश जा रहे 7 ट्रकों एवं ऊपरोक्त ट्रकों के चालकों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी।
1 ऊपर अभियुक्त
2 नीचे ब्लू लाल टी शर्ट में एसडीपीओ
3नीचे जब्त ट्रके
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View