श्री हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी लैब का शुभारंभ
कुल्टी। कुल्टी जीटी रोड कुलतोड़ा स्थित श्री हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी लैब का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ईसीएल के निदेशक(पर्सनल)आहुति सवाईन ने कार्डियो लैब का उद्घाटन किया।
बाद में उन्होंने श्री हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।उन्होंने कार्डियोलॉजी विभाग को संचालित करने के लिये हॉस्पिटल प्रबंधन को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि इससे कुल्टी क्षेत्र के लोगों के अलावा पुरुलिया जिला से आने वाले मरीजों के लिये सुविधा होगी।
आहुति सवाइन ने कहा कि सोच को कर्तब्य में बदलना ही एक अच्छे प्रबंधन का काम है।
वहीं हॉस्पिटल के निदेशक सुमित सरकार ने कहा कि इस हॉस्पिटल के कार्डियो लैब में आधुनिक मशीन लगायी गयी है।
ताकि मरीजों को इलाज के लिये बाहर नही जाना पड़े।उन्होंने कहा कि श्री हॉस्पिटल में लगातार 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध रहते है।
जिससे विभिन्न रोग से ग्रसित मरीजों का तत्काल उपचार किया जा सके। हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह हॉस्पिटल कुल्टी क्षेत्र का सबसे महंगा हॉस्पिटल है।
जहाँ गरीबों का उपचार संभव नही है। वहीं प्रबंधन ने इसे बेबुनियाद बताया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग शामिल थे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View