रानीगंज : कैनेरा बैंक में दिनदहाड़े लूट , अपराधियों का मनोबल आसमान में
आसनसोल में दिनदहाड़े मुत्थुत फाइनेंस में लूट के बाद रानीगंज में एकबार फिर बैंक लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। रानीगंज थाना अंतर्गत एन एस बी रोड स्थित कैनेरा बैंक में शुक्रवार दोपहर दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने लाखों रुपए लूट कर लिए। यही नहीं अपराधियों ने शाखा प्रबंधक संदीप कुमार के साथ मारपीट भी किया । शाखा प्रबंधक संदीप कुमार से मिली जानकारी के अनुसार दिन के लगभग 1:00 बजे हाथों में रिवाल्वर लिए तथा पीठ पर लैपटॉप के बैग लिए 6 लोग बैंक परिसर में दाखिल हुए एवं सर्वप्रथम प्रबंधक कार्यालय में प्रवेश कर प्रबंधक के साथ रिवाल्वर के बट से प्रहार कर बैंक के वॉल्ट का चाबी ले लिया तत्पश्चात बैंक के वॉल्ट में रखें लगभग 24 लाख रुपया लूटकर चलते बने ।
बैंक मैनेजर एवं कर्मियों को वॉल्ट में बंद कर दिया

जाते-जाते बैंक में कार्यरत अन्य दो कर्मी मनोज कुमार तथा फरीद सहित बैंक में मौजूद 3 ग्राहक सुशील अग्रवाल मुकेश कुमार तथा सौरभ शैबाल को वॉल्ट रखे कमर में बंद कर चले गए। अपराधियों के जाने के पश्चात वॉल्ट दरवाजे के लगे कांच को तोड़कर सभीने बाहर निकलकर हो हल्ला मचाना आरंभ किया। खबर पाकर रानीगंज थाना प्रभारी प्रोमित गांगुली के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी पहुँचे खबर पाकर एडीसीपी सेंट्रल सायक कुमार तथा एसीपी सेंट्रल अजय संख चटर्जी भी मौके पर पहुँचकर घटना की छानबीन में जुट गए। अपराधियों ने बैंक प्रबंधक सहित सभी बैंक कर्मियों तथा तीनों ग्राहक के मोबाइल छीन कर ले गए एवं बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरा डीवीआर भी खोल कर लेकर चले गए । हाल के दिनों में आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नरेट में घट रही घटनाओं ने इतना तो स्पष्ट कर दिया है कि अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View