बाल मजदूरी के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान
सालानपुर। पश्चिम बर्द्धमान जिला बाल संरक्षण इकाई के तत्वाधान में मंगलवार को सालानपुर थाना के सहयोग से बसुदेवपुर जेमारी पंचायत अंतर्गत सालानपुर कोलियरी के बंजेमारी दुर्गा मंदिर के समीप शिशु श्रम प्रतिरोध जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजन में क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय एवं आस-पास के शिशु एवं अभिभावक सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए थे। आयोजन में मुख्य रूप से पश्चिम बर्द्धमान जिला बाल संरक्षण अधिकारी बिजन कुमार, जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एवं सालानपुर सीडीपीओ मोनोदीपा मांझी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
पश्चिम बर्द्धमान जिला बाल संरक्षण अधिकारी बिजन कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा बाल मजदूरी एवं शोषण एक दंडनीय अपराध है, बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की दुराचार होने पर आप टोल फ्री नंबर 1098 पर शिकायत कर सकते है। अन्यथा स्थानीय सालानपुर थाना में पदस्थापित बाल मित्र अधिकारी एसआई राजीव भट्टाचार्य से संपर्क कर सकते है।
सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने कहा कि आज राष्ट्रीय शिशु अधिकार सप्ताह पर शिशुओं के अधिकार के बारे में जागरूक होने की आवश्यकता है। बचपन सिर्फ शिक्षा और खेल-कूद के लिए होती है, बच्चों से इस को छीनने का अधिकार किसी को भी नहीं है। उन्होंने कहा कि चंद पैसे के लिए कुछ अभिभावक अपने बच्चों की भविष्य खराब कर देते है, अगर किसी भी प्रकार से आप के आस-पास समाज में बच्चों के साथ अत्याचार अथवा बाल मजदूरी करवाया जा रहा है तो, आप सजग होकर पुलिस अथवा बाल संरक्षण अधिकारी को सूचित करें।
जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो०अरमान ने कहा राज्य को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए आज के बच्चे ही कल की भविष्य है। पश्चिम बंगाल सरकार भी इस दिशा में पहल करते हुए स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं और बच्चों को छात्रवृत्ति उपलब्ध करा रही है, जिससे कोई भी मासूम बाल श्रमिक ना बने, और ना ही उसका बचपन छीना जाय। मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी कार्तिक मंडल, सामाजिक कार्यकर्ता प्रसेनजित साहा, बसुदेवपुर जेमारी पंचायत उप प्रधान भारत गिरी, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, सामाजिक कार्यकर्ता सशि पांडेय, मन्नू सिद्दीकी समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

