रानीगंज बोरो प्रशासक पूर्ण शशि राय के नेतृत्व में राज्य सरकार की परियोजनायो द्वारे सरकार का शिविर आयोजित की गई
जनवरी 3, 2021
रानीगंज । रानीगंज बोरो प्रशासक पूर्ण शशि राय के नेतृत्व में राज्य सरकार की परियोजनायो द्वारे सरकार का लाभ सीधा लोगों को मिले का शिविर रानीगंज में आयोजित की गई । जिसमें राय ने कहा कि द्वारे सरकार योजना पूरे राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेशानुसार परियोजना की शुरूआत की गयी है ।
इसके जरिए स्वास्थ्य साथी कन्याश्री, रुपश्री जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा लोगों तक पहुँचाया जा रहा है । इससे पहले दुआरे सरकार परियोजना के दो चरण पूरे कीये गये हैं जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने इन सभी परियोजनायो का लाभ उठाया ।
रानीगंज हाई स्कूल सहित दो स्थानों पर दुआरे सरकार परियोजना का तीसरा चरण किया गया । इसके तहत स्वास्थ्य साथी कन्याश्री रुपश्री जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों की लंबी कतार देखी गयी ।

Last updated: जनवरी 3rd, 2021 by
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया
गया है ।
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।
⚠
Copyright protected
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
ट्रेंडिंग खबरें
ताजातरीन खबरें सोशल मीडिया में तुरंत पाने के लिए हमें लाइक और फॉलो करें
✉ mail us(mobile number compulsory) : [email protected]
Join us to be part of India's Fastest Growing News Network