सीएए के समर्थन में हिन्दू जागरण मंच ने निकाली रैली कहा उत्पीड़न झेल रहे हिंदुओं की मदद करना हमारा धर्म
शनिवार को पश्चिम बंगाल आसनसोल के बर्नपुर क्षेत्र में हिन्दू जागरण मंच द्वारा सीएए के समर्थन में विशाल पद यात्रा निकाली गयी जिसमें कुल्टी प्रखंड के विहिप अध्यक्ष श्रीराम सिंह, विहिप गौरक्षा प्रमुख सिद्धान्त सिंह, बजरंग दल वार्ड प्रमुख जयप्रकाश चन्द्रवंशी और विहिप के कार्यकर्ता सोनू शर्मा सहित काफी संख्या में युवा शामिल हुये और सीएए के समर्थन में नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया ।
विहिप गौरक्षा प्रमुख सिद्धान्त सिंह ने कहा कि नागरिकता कानून में संशोधन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान , बांग्लादेश से पलायन कर भारत आए लाखों हिंदुओं को नया जीवन दिया है । पाकिस्तान -बांग्लादेश , अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न झेल रहे इन हिंदुओं ने अपनी जान , बहू बेटियों की इज्जत बचाने के लिए भारत में शरण लिया है । यह हमारा दायित्व है कि उनकी रक्षा करें । नए कानून से अब शरणार्थी जीवन जी रहे हिन्दू भारत के नागरिक होंगे और उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं मिल सकेगी ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View