सालानपुर ब्लॉक के व्यवसायी एवं वाहन चालकों कोविड टीकाकरण प्रारंभ,पहले दिन 300 टीकाकरण
सालानपुर। कोरोना संक्रमण जैसी घातक आपदा से निपटने तथा कम्यूनिटी स्प्रेट को रोकने के लिए सालानपुर ब्लॉक क्षेत्र तथा रूपनारायणपुर बाजार क्षेत्र के दुकानदार, व्यवसायी एवं विभिन्न वाहन चालकों को अभियान के तहत सोमवार को पीठाक्यारी स्वास्थ्य केंद्र में कोविड टीकाकरण प्रारम्भ किया गया, इस अभियान में प्रथम दिन ही 300 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया।
लगतार बढ़ती कोरोना रफ्तार को देख क्षेत्र के लोग भी टीकाकरण की तरफ रुख कर रहे है,जबकि सालानपुर ब्लॉक में आम लोगों का भी निरंतर टीकाकरण किया जा रहा है। मामले को लेकर सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह ने कहाविधायक विधान उपाध्याय की पहल एवं व्यवसायी वर्ग की मांग पर एक अभियान के तहत लगभग पाँच हजार छोटे बड़े व्यवसायी, दुकानदार एवं चालकों को टीकाकरण किया जाना है।
एक दुकानदार ने कहा कि हमलोग बहुत डरे हुए थे, क्योंकि हमें प्रतिदिन आम लोगों के सम्पर्क में आना पड़ता है। वैक्सीन पाकर हमलोग बहुत खुश हैं । विधायक विधान उपाध्याय एवं प्रशासन की बहुत अच्छी पहल है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

