बसो के ओवरटेकिंग में खलासी की मौत
कुनुस्तोरिया मोड़ के समीप काली मंदिर के नजदीक बुधवार दोपहर रानीगंज से उखड़ा की ओर जा रहे एक मिनी बस द्वारा एक अन्य बस से ओवरटेकिंग करने के दौरान सड़क के किनारे खाई में जा गिरी। जिससे घटनास्थल पर बस का खलासी हरिपुर निवासी बाल्मीकि कुमार की मौत हो गई। जबकि इस घटना में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए।
इस बस में स्कूली छात्र-छात्राएं भी मौजूद थी। जिन्हें भी चोट लगी, खबर पाकर स्थानीय ग्राम वासी तथा केंदा पुलिस ने पहुँचकर घायलों को बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। खलासी का शव कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए उसे भी आसनसोल जिला अस्पताल भेजा। इस घटना के पश्चात स्थानीय लोगों में काफी रोष देखा गया।
लोगों का कहना था कि मिनी बस वाहन चालक जहाँ-तहाँ बस को काफी देर तक यात्री को चढ़ाने के लिए रोक देते हैं। तत्पश्चात बस के निर्धारित समय को मेकअप करने के लिए अन्य बसों के साथ ओवरटेकिंग करते हैं ,जिसके कारण इस तरह की घटना घटती है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना यह पहली घटना नहीं है, इसके पहले भी दो बसों के आपाधापी में इस तरह की घटना घट चुकी है तथा कई लोग मारे भी जा चुके है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View