सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, लोगों ने ओवर ब्रिज की मांग की
बुधवार की सुबह को फरीदपुर फांड़ी अंर्तगत ओल्ड कोर्ट मोड़ संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर सुपर बस के चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक माघव बऊरी (32) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। आक्रोशीत लोगों ने बस में आग लगाने की प्रयास की मगर तब तक दुर्गापुर थाना घटना स्थल पर पहुँच गई और चालक समेत बस को उठाकर थाने ले गई।
घटना को लेकर स्थानीय लोग सड़क जाम कर ट्रैफिक व्यवस्था ठीक करने की मांग पर प्रर्दशन करने लगे। रास्ता अवरुद्ध रहने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर एसीपी आरिश बिलाल के नेतृत्व में विशाल पुलिस वाहिनी सहित, दुर्गापुर थाना प्रभारी गौतम तलुकदार, और फरीदपुर फांड़ी पुलिस पहुँची। इलाके के पार्षद और एमआईसी राखी तिवारी भी घटनास्थल पर पहुँच गई।
पुलिस के साथ मिलकर लोगों को समझा-बुझाकर रास्ते को खाली कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुर्गापुर महकमा अस्पताल में भेज दिया गया। राखी तिवारी ने कहा कि ओल्ड कोर्ट मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर घटना घटी है। एक युवक की मौत हुई है। यह दुःखजनक हैं। ओवरब्रिज की मांग बहुत दिनों से की जा रही है, मगर नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
जिसके कारण ही दुर्घटना के शिकार लोग हो रहे हैं। ब्रीज निर्माण करने की मांग एनएचएआई से किया गया है। साथ ही सड़क के दोनों तरफ में ट्रैफिक लाईंट लगाने का बात कही गई है। इसके बावजूद भी एनएचएआई प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा एनएचएआई की ओर से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो हम लोग जोरदार अंदोलन पर जायेंगे।
जानकारी के मुताबिक मृतक ओल्ड कोर्ट बस्ती का रहने वाला था। वह खाली गैस सिलेंडर मोटरसाइकिल से लेकर बेनाचिट्टी बाजार जा रहे था। ओल्ड कोर्ट मोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर बस के चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। वह एक ट्रंस्पोट एजेंसी में काम करता था। मौके पर तृणमूल कॉंग्रेस के राजू सिंह, कौशिक मंडल मौजूद थे। घटना के समय बस के चालक खलासी और कंडेक्टर फरार होने में कामयाब रहें। जबकि पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर फांड़ी ले गई।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View