बस चालक के साथ मारपीट, फटा सर-सड़क जाम
सालानपुर। चितरंजन से कालना को जाने वाली बस संख्या WB37D 3015 के चालक के साथ गुरुवार की संध्या सालानपुर
थाना अंतर्गत जेमारी गेट के समीप कुछ युवक ने बस रोककर चालक की जमकर पिटाई की, घटना में जिमारी निवासी बस चालक
दुलाल कुम्भकार का सर फट गया। घटना के बाद चालक ने जेमारी गेट के बीचोबीच बस लगाकर (चित्तरंजन-नियामतपुर) मुख्य मार्ग पर
बस लगाकर सड़क जाम कर दिया, एवं तत्काल मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इधर सड़क जाम होने के
कारण सड़क की दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। इधर सूचना मिलते के बाद सालानपुर थाना एवं रूपनारायणपुर पुलिस
सकारात्मक पहल करने की अस्वासन देकर मार्ग से जाम हटाया। वही घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के बस ऑनर्स, एजेंट ने पीड़ित
चालक और खलासी के साथ पुनः रूपनारायणपुर डाबरमोड़ में मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर दिया। एवं तत्काल कार्यवाही करने की मांग
करने लगे। पुनः पुलिस सभी को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया एवं मामलें को लेकर लिखित शिकायत देने की बात कही गयी।
समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नही हो सका था। चालक दुलाल कुम्भकार ने बताया मारपीट करने वाले युवक सालानपुर
थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर गाँव का निवासी हैं, मुझे नही पता है क्यों मारपीट किया, बस वे लोग बोल रहा था गाली क्यों दिया। फिलहाल पुलिस मामलें की जाँच कर रही है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View