बस टक्कर से मोटरसाइकिल सवार घायल, बस में तोड़ फोड़, यात्रियों में भगदड़
चित्तरंजन से आसनसोल को जाने वाली यात्री बस संख्या डब्लू बी 37बी 4120 (नो टेंसन) नामक बस ने सोमवार की प्रात रूपनारायणपुर रेलवे ब्रिज के समीप आसनसोल की ओर जा रही बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी| घटना में चित्तरंजन सिमजोड़ी निवासी खुदीराम दास(40) गंभीर रूप से घायल हो गए| सूचना पाकर पहुँचे रूपनारायणपुर पुलिस ने तत्काल घायल को आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया| हालाँकि घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र होकर बस में जमकर तोड़ फोड़ किया, जिससे बस सवार यात्रियों में हड़कंप की स्थिति उत्पन्न हो गयी|
घटना के बाद चालक, सह चालक, तथा कंडक्टर भागने में सफल रहे| पुलिस द्वारा बस और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है| स्थानीय लोगों की माने तो चालक की लापरवाही और तीव्र गति के कारण यहाँ आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है| यात्री बसों की स्पीड पर यदि अंकुश लगाया जाय तो कई दुर्घटना से बची जा सकती है|
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View