बस स्टैंड के पास अज्ञात बस की चपेट में आकर एक की मौत
धनबाद। शनिवार दोपहर बस स्टैंड से निकलकर बरवाअड्डा की ओर जा रही अज्ञात बस की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस स्टैंड से बस निकल कर काफी तेजी से बरवाअड्डा की ओर जा रही थी। इसी बीच सड़क पार करने के दौरान 26 वर्षीय युवक डिवाइडर पर चढ़ा लेकिन असंतुलित होकर पीछे की ओर गिर पड़ा और बस की चपेट में आ गया। बस का चक्का युवक के सिर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
मौके पर पहुँचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है। इस दौरान किसी भी तरह का हंगामा होने की सूचना नहीं है। बता दें कि सिक्स लेन बनने के बाद वाहनों की रफ्तार में काफी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही ऊंची डिवाइडर पर चढ़ना आसान नहीं हैं लेकिन जल्दी सड़क पार करने के चक्कर में लोग डिवाइडर पर चढ़ कर सड़क पार करते हैं, जिसके कारण से आई दिन एक्सीडेंट की घटना होती रहती हैं।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected