तीसरे दिन भी चला अवैध रूप से कब्जाकर दुकान चला रहे दर्जनों दुकानों पर बुलडोजर
रेल प्रशासन के द्वारा वृहस्पतिवार को अभियान के तीसरे दिन गोमो के पुरानी बाज़ार और लोको बाजार में वर्षों से रेल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जाकर दुकान चला रहे दर्जनों दुकानों को बुलडोजर के द्वारा तोड़ दिया गया है।
मौके पर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि सड़क जाम होने के कारण लोगों को भारी दिक्कत हो रही थी। सड़क को चौड़ा करने की योजना है। सभी दुकानदारों को पहले ही नोटिस दे दिया गया था। सारा काम लीगल प्रोसेस से हो रहा है। सुबह में माईक से एनाउंसमेंट करके दुकानों को खाली करने का मौका भी दिया गया था।
कई दुकानदारों ने कहा कि दुकान टूट जाने से हमलोग बर्बाद हो गए हैं। अब हमलोगों के सामने भूखमरी या पलायन की नौबत आ गई है। अपनी दुकान को टूटते देख कई लोगों के आँखें नम थी।
मौके पर रेल अफसरों के अलावे आर पीएफ इंस्पेक्टर आर आर सहाय , सब इंस्पेक्टर पालिक मिंज , हरिहरपुर थाना प्रभारी अगनु भगत सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View