बुदबुद : किराने की दुकान में बंदूक के दम पर 30 हजार की लूट
दुर्गापुर। बुदबुद थाना इलाके के मानकर रायपुर मोड़ में होलसेल किराना दुकान में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे डकैतों ने 30 हजार रुपए लूट लिए और मानकर स्टेशन के उस पार रखें चार चक्का वाहन से फरार हो गए। डकैतों ने इस वारदात को हथियार के बल पर अंजाम दिया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे चार की संख्या में नकाबपोश डकैत किराना के होलसेल व्यवसायी ‘आदित्य भंडार’ के मालिक मंटू आदित्य की दुकान में घुस गए। मालिक और कर्मचारी को हथियार के बल पर कब्जे में कर लिया। इसके बाद दुकान के गल्ले में रखे करीब 30 हजार रुपए लूट लिए।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मानकर स्टेशन के उस पार रखे चार चक्का वाहन में सवार होकर भाग निकले। सूचना मिलने पर बुदबुद थाना मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू की। दुकान में सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर अपराधियों को पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View