कोरोना को हराकर घर लौटे भाई-बहन , पाँव छूकर कर बड़े-बुजुर्गों से लिए आशीर्वाद
लोयाबाद के कोरोना पॉजिटिव पाए गए भाई बहन को रविवार को अपने घर लोयाबाद लौट आये। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। शाम को सरकारी एम्बुलेंस से दोनों को घर पहुँचा दिया गया।
मुहल्ले वाले द्वारा दोनों का ताली बजाकर स्वागत किया गया। दोनों भाई बहन ने गाँव के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। स्वैच्छिक रक्तदाता संघ ने दोनों भाई बहन की मंगल कामना करते हुए कहा कि भगवान दोनों को हमेशा स्वास्थ्य रखे।
संघ ने दोनों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि दोनों ने अपनी हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए कोरोना हराकर लौटा है। संघ दोनों भाई बहन के हिम्मत को सलाम करती है।
हौसला बढ़ाने में शंकर केसरी, विनोद पासवान, मनोज बर्णवाल, मन्नू सिंह, संजू विश्वकर्मा, विनय रजक, नंदू विश्वकर्मा, सिराज मंसूरी, इतवारी तूरी, गगन निषाद, सनोज पासवान , शशी पासवान, चैंबर के सचिव सुनील पांडेय आदि शामिल थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View