बेनतीजा रही पिकिंग ब्रेकिंग सेल पीकर मजदूर और प्रबंधन की बैठक , एक जून से व्यापक आंदोलन की चेतावनी
लोयाबाद -सिजुआ क्षेत्र सं० 5 के सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी में पिकिंग ब्रेकिंग सेल पीकर मजदूर को एचपीसी द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी एवं बकाये एरियर भुगतान के लेकर गुरुवार को सेन्द्रा बांसजोड़ा कोलियरी परियोजना पदाधिकारी के कार्यालय में सेलपीकर मजदूरों एक बैठक की गयी जिसमें सेल पीकर के मजदूर के तरफ से शंकर चन्द्र बाऊरी एवं जितेन्द्र सिंह थे ।
सेन्द्रा बांसजोड़ा परियोजना पदाधिकारी मजदूरों के बीच वर्ता विफल रही , सेन्द्रा परियोजना पदाधिकारी कहना है कि आप लोग काम को बन्द न करे इससे कम्पनी का नुकसान होगे आपलोग की मांग कम्पनी से बात करके दिलाया जायेगा । जिसमें सेल पीकर मजदूर ने कहा कि जबतक न्यूनतम मजदूरी एवं बकाया एरियर की भुगतान कम्पनी नहीं करेंगे तो हम सभी सेल पीकर मजदूर 1/6/2019 को अनिशिचत काल के लिए तीन कोलियरी का काम ठप कर देगे।
इस बैठक में सेन्द्रा परियोजना पदाधिकारी, कोलियरी मैनेजर तथा मजदूर की ओर से जितेन्द्र सिहं, आनंद सागर, शंकर चन्द्र बाऊरी, नोगेन बाऊरी, चन्द्रिका मंडल, राजू पासवान, लाल बहादुर नाविक, निरंजन मुखर्जी आदि मौजूद थे ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View