वज्रपात से मृत बालकों के परिजनों को दस हजार रुपये की आर्थिक मदद
शिवदासन दासु ने दी मदद
वज्रपात से मृत दोनों बालकों के परिजनों को पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शिवदासन दासु की ओर से दस हजार की आर्थिक मदद दी गयी।
नगर निगम ने दी मदद
मृत बालकों के अंतिम संस्कार के लिए आसनसोल नगर निगम ने दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी।
रविवार को वज्रपात से हुयी थी दो बालक की मौत
रविवार(18 सितंबर) की संध्या हुए वज्रपात में रानीगंज थाना अंतर्गत शीतल दास कॉलोनी के रहने वाले दो बालक की मृत्यु हो गई थी । जबकि पांच बालक झुलस गए थे ।
सभी घायलों को आनंदलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता साधन सिंह ने बताया कि रविवार की संध्या शीतलदास 3 नंबर स्तिथ मैदान में उक्त बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे।
अचानक बज्रपात होने से चंदन भुइयां 12 )एवं उसके साथ खेल रहे दीपक भइया की मृत्यु घटनास्थल पर हो गई।
जबकि घायल अवस्था में आशीष पासवान रोहित पासवान ,आकाश भुंइया अविनाश पासवान, को आनंद लोक अस्पताल इलाज के लिए जाया गया जहा दो की हालत गंभीर बताई जा रही है ।
खबर पाकर आसनसोल नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) दिबेंदु भगत पहुंचे ।
[irp posts=”2484″ name=”इतने बड़े पैमाने पर कोयले की लूट देखकर आँखें फटी रह जायेगी”]
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View