बोर्रागढ़ थाना प्रभारी ने झंडात्तोलन कर मनाया 75वां वर्षगांठ
स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वरसगॉँठ के शुभ अवसर पर बोर्रागढ़ थाना व पी के प्रांगण में झंडात्तोलन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें कि बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी के हाथों से झंडा फहराया गया। इस मौके पर थाना के ए एस आई राजेंद्र उरांव, व निरंजन प्रताप सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने भी झंडे कि सलामी दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोर्रागढ़ क्षेत्र के कई सामजिक लोग मौजूद थे।
अपनी बातों में थाना प्रभारी ने कहा कि इस आजादी की चमक आज हमसब भारतवासी अपने अंदर महसूस कर रहे हैं। इस मौके के बाद थाना प्रभारी के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट में जीते हुए बच्चों को पुरस्कार देकर उनकी हौसला अफजाई भी किये। डब्लू आर सी क्लब के सौजन्य से यह फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका समापन आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी सौरभ चौबे द्वारा प्राइज वितरण करके किया गया । इस तरह का टूर्नामेंट के आयोजन होने से क्षेत्र के लोग काफी आन्दित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View