बोर्रागढ़ में चल रही श्री श्री हनुमान जयंती सह रामनवमी महोत्सव का समापन बड़ी ही धूमधाम से हुआ
श्री श्री हनुमान जयंती सह रामनवमी महोत्सव का समापन आज खिचड़ी महाभोग प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ वहीँ ज्ञात हो कि यह महोत्सव कुल चार दिन का था जिसमें कलश यात्रा के साथ साथ प्रवचन एवं सुर संगीत सम्राट शशि सिंह स्वयं अपने भजन मण्डली के साथ इस रंगारंग महोत्सव में चार चाँद लगाने का काम किए जबकि भाजपा की नेत्री रागिनी सिंह भी इस रामनवमी महोत्सव की गवाह बनी , वहीँ प्रवचन की मुख्य बागडोर श्री श्री आंनद स्वामी जी ने सार्थक पुर्वक संभाला और उन्होंने लगातार दो दिनों तक अपने मुख वाणी से श्री राम के भक्तों को प्रवचन सुनाया वहीँ कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार अरिंजय गिरी ( बाबा ) स्वयं अपनी धर्मपत्नी सबिता देवी
के साथ पूरी पूजन विधि को विधिवत रूप से निभाया और श्री राम के श्री चरणों में शीश झुकाया जबकि बोर्रागढ़ नवयुवक संघ की कमिटी इस पुरे आयोजन को विधिवत संभाला और सच में नवयुवक संघ बधाई के पात्र हैँ कि उन्होंने रामनवमी महोत्सव को पूरी सिद्द्त के साथ अपना तन मन अर्पित किया हमारा मंडे मॉर्निंग न्यूज़ नेटवर्क एवं धनबाद टाइम्स सभी भक्तों को नमन करता हैँ और आशा करता हैँ कि आगे भी इस तरह का कार्यक्रम बोर्रागढ़ नवयुवक संघ करे जिससे की समाज के सभी वर्ग सदा सुखी और संतुष्ट रह सके,
श्रीकांत कुमार

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View