बोर्रागढ़ माँ दुर्गा के मंदिर में आज से 24 घंटे का अखंड हरीकीर्तन का कार्यक्रम आयोजन किया गया
आज बोर्रागढ़ माँ दुर्गा के मंदिर में 24 घंटे का अखंड हरीकीर्तन का आयोजन दुर्गा माता मंदिर के कमिटी और बोर्रागढ़ के आमजनों के सहयोग से आयोजित किया गया, इस मौके पर बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे मुख्य रूप से सम्मिलित हुए वहीँ यह अखंड हरीकीर्तन आज से शुरू होकर कल तक चलेगी, हरे राम और हरे कृष्णा की धुन पर आनेवाले श्रद्धालू मंत्रमुग्ध हो रहे थे वहीँ पूरा बोर्रागढ़ क्षेत्र के तमाम आमलोग अपने सुविधानुसार इस अखंड हरीकीर्तन में आ और जा रहे थे वहीँ इस मौके पर माता के मंदिर को बड़े ही भव्य तरीके से सजाया गया हैँ इसकी सजावट आम श्रद्धालू के मन को मोह रही हैँ ऐसा इस मंदिर में आने वालों ने बतलाया, जबकि इस विशिष्ट मौके पर माँ दुर्गा मंदिर कमिटी के सदस्यों के द्वारा प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा था इस अखंड हरीकीर्तन होने से बोर्रागढ़ क्षेत्र का वतावरण भी साफ और मनमोहक लग रहा था, इस मौके पर माँ दुर्गा कमिटी के सदस्य लगातार इस अखंड हरीकीर्तन में सक्रिय भूमिका अपनी ओर से निभा रहे थे,,,, संवाददाता , श्रीकांत कुमार

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View