सयुंक्त मोर्चा के प्रयास से बोरहॉल का काम शुरू
लोयाबाद। बाँसजोड़ा में संयुक्त मोर्चा के प्रयास से पीट वाटर के लिए बोरहॉल का काम गुरुवार को शुरू हो गया। बोरहॉल का काम शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। बाँसजोड़ा छह नंबर के समीप बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा बोरहॉल कराया जा रहा है। बोरहॉल में सबमर्सिबल पंप डालकर ग्रामीणों को पीट वाटर की सप्लाई की जाएगी। बताया जाता है कि बाँसजोड़ा 12 नंबर में करीब दो साल से व बाँसजोड़ा बाजार में करीब छह माह से पीट वाटर सप्लाई ठप पड़ी है। पीट वाटर सप्लाई ठप पड़ने से करीब दस हजार की आबादी प्रभावित है।
तीन जगहों पर बोरहॉल करवाया जाएगा: बीसीसीएल
अब बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा तीन जगहों पर बोरहॉल करवाकर पीट वाटर सप्लाई करने की तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि सोमवार को पीट वाटर सप्लाई शुरू करने की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा द्वारा बाँसजोड़ा कोलियरी कार्यालय का घेराव किया गया था। जिसके बाद पीओ सहदेव मांझी ने बोरहॉल कराने के लिए तीन दिनों का वक्त लिया गया था।
संयुक्त मार्चा के रामाशंकर महतो, शंकर तुरी,राजेश गुप्ता, विजय यादव, राजू रवानी, बब्लू अंसारी आदि का अहम भूमिका रही।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View