छेड़खानी को लेकर दो-गुटों की मारपीट और बमबाजी से दो मुहल्लों में तनातनी का माहौल , कई घायल

खबर सुनें –
लोयाबाद- एकड़ा में छेड़खानी को लेकर गुरुवार शाम दो गुटों के बीच हुई मारपीट में बमबाजी हुई। हालांकि बम किसी को लगा नहीं है। एक गुट बसदेवपुर 8 नंबर का तो दूसरा गोपालीचक का बताया जा रहा है। मारपीट में पत्थर बाजी हुई, लाठी हॉकी का जमकर प्रयोग हुआ है। इस घटना में कुल आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है।

घायल में से एक गुट के तीन लोग सामने आए हैं। घटना के बाद केंदुआ पुटकी व लोयाबाद पुलिस पहुँच चुकी है। पुलिस को बमबाजी के अवशेष मिले हैं। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। दोनों के बीच अबतक पाँच राउंड मारपीट हो चुकी है। इसमें एक बार कतरास मेले में भी मारपीट हुई है। पुलिस ने दोनों गुटों को खदेड़ कर हालत काबू में किया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एकड़ा में पुल के पास महिलायेंं पानी भर रही थी। तब कुछ युवक ने छेड़छाड़ किया है। इसी मामले में बदले की कार्यवाही में मारपीट होती रही।
कहा जा रहा है कि गुरुवार शाम में गोपालीचक के कुछ यूवक ने बसदेवपुर के एक युवक को पीट दिया। बार-बार पिटाई से ग्रामीण आक्रोशित होकर जमा हो गए और गोपालीचक के युवकों पर हमला बोल दिया। इस मामले में पुलिस को अबतक कोई शिकायत नहीं मिली है। घटना स्थल से लेकर दोनों गूट लोग पुटकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View