बाराबनी फुटबॉल फाइनल मुकाबला में पहुँची बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री
बाराबनी। बाराबनी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के तत्वाधान में
बाराबनी ब्लॉक के पानुड़ीया पंचायत के पानुड़ीया फुटबॉल मैदान में गुरुवार को बाराबनी ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष असित सिंह के नेतृत्व में माणिक उपाध्याय एवं पप्पु उपाध्याय मेमोरियल कप फुटबॉल खेल का फाइनल मैच आयोजित किया गया।
फाइनल मैच गुरुवार को नीलांजना एफसी बनाम कलकत्ता जॉर्ज टेलीग्राफ के बीच खेला गया।
इस आठ दिवसीय फाइनल मैच में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री पटवर्धन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थी
उनके साथ बाराबनी विधायक सह आसनसोल मेयर बिधान उपाध्याय, बाराबनी ब्लॉक के पूर्व बीडीओ पार्थप्रतिम सरकार, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल, हीरापुर सीआई शिवनाथ पाल, वासिमुल हक समेत विधायक की पत्नी सुचिस्मिता उपाध्याय उपस्थित थे।
आज के खेल में नीलांजना एफसी बनाम कलकत्ता जॉर्ज टेलीग्राफ के बीच कड़ी टक्कर में नीलांजना एफसी ने ट्राइबेकर के माध्यम से जॉर्ज टेलीग्राफ टीम को हराकर जीत हासिल की।
इस खेल में विशेष आकर्षण पुरस्कार के रूप में जीतने वाली टीम को 1 लाख 50 हजार रुपये के चेक और रनर टीम को 1 लाख रुपये के चेक के साथ मोमेंट दिया गया,
खेल के मैदान में खेल के अलावा अभिनेत्री भाग्यश्री की एक झलक पाने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी।
खेल में मुख्य अतिथि के अलावा जिला परिषद सदस्य माला बाउरी, जामग्राम पंचायत प्रधान केशव राउत, पानुड़ीया पंचायत उपप्रधान विश्वजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, आशीष मंडल समेत अन्य मौजूद रहे।
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View