बोकारो – शंकर रवानी हत्याकांड में पुलिस ने पाँच आरोपियों को किया गिरफ्तार
बोकारो — शंकर रवानी हत्या के मामले में पुलिस ने पाँच अपराधियों को किया गिरफ्तार पुलिस ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी,
बोकारो – शंकर रवानी हत्या कांड मामले में पुलिस ने पाँच अपराधियों को गिरफतार हैँ जबकी शूटर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है वहीँ उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है
ज्ञात हो कि बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के महुआर निवासी शंकर रवानी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वो 18 जुलाई की सुबह – सुबह हरला थाना क्षेत्र के हटिया मोड़ में कार वाशिंग कराने पहुंचा था,और उसी समय बाइक और कार सवार अपराधियों ने एक के बाद एक करीब 15 राउंड गोली चलाकर उसकी हत्या कर दी थी जबकि बिहार से मंगाए गए शूटर अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है और शूटरों की गिरफ्तारी के लिए
अब भी बिहार में छापेमारी जारी है। पुरे मामले में एसपी पूज्य प्रकाश ने बोकारो के हरला थाना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूरा मामला एस पौंड के वर्चस्व को लेकर था जहा मृतक शंकर रवानी पहले आरोपी राजू दुबे के साथ पार्टनरशिप में काम करता था जहाँ अनबन होने के पश्चात ये दूसरा ग्रुप बनाकर काम करने लगा।इसी वर्चस्व को लेकर शंकर रवानी पर पहले भी गोली चलाई गई थी, लेकिन वो बच गया था। जबकि ठेकेदार शंकर रवानी भी तड़ीपार का आरोपी था।और इस पूरी घटना में करीब दर्जन भर अपराधी शामिल है जिसमे की पाँच लोगों की गिफ्तारी आज हुई है। वही इस हत्या कांड में तीन शूटर और भी शामिल हैँ जो की अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे इस हत्या कांड को अंजाम देने के लिए बिहार से 10 लाख रुपए की सुपारी दी गई थी साथ ही हत्या कांड में रैकी सहित अपराधियों को शरण देने वाले की भी लाख रुपए की हिस्सेदारी तय की गई थी।वहीँ घटना में प्रयुक्त मोबाइल,बाइक और कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है और इस हत्या कांड का मुख्य आरोपी राजू दुबे,अशोक सम्राट, परीक्षित सिंह, श्याम कुमार रवानी और अमित कुमार रवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है।जबकि बाकी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View