बोकारो – दामोदर नदी में पुल से छलांग लगाकर कुदी युवती का शव हुआ बरामद
बोकारो – दामोदर नदी के पुल से छलांग लगाकर नदी में कूदी युवती का शव की हुई बरामदगी,
ज्ञात हो कि पुल से छलांग लगाई गई युवती श्वेता कुमारी का शव अभी तक नहीं मिला था तत्पश्चात बेरमो के थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में गोताखोरों की टीम उसकी तलाश में लगातार जुटी हुई थी। अंततः शनिवार की शाम गोताखोरों को तब सफलता मिली, जब चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के भंडारीदह स्थित नए पुल के समीप उसका शव की बरामद की गई जबकि मृतिका बोकारो के चास निवासी अजय कुमार बरनवाल की पुत्री थी पिता अजय कुमार बरनवाल और भाई मनीष कुमार वर्णवाल ने बताया था कि वीर कुंवर सिंह कॉलोनी चास स्थित आवास से गुरुवार को सुबह बिना किसी को कुछ बताए स्कूटी लेकर श्वेता निकली थी। उस दौरान वह लोग बोकारो के सेक्टर-6 स्थित साई मंदिर पूजा करने जा रहे थे। उसने फुसरो आकर पुल से नदी में क्यों छलांग लगाई, कारण समझ में नहीं आ रहा। बताया था कि उनकी दो बेटियों में श्वेता कुमारी छोटी थी। तीन वर्ष पूर्व बड़ी बेटी की शादी दिल्ली में हुई थी जिसको की एक बेटा है, जिसका नाम मनीष कुमार बरनवाल है। उनकी ओर से दी गई लिखित जानकारी के आधार पर बेरमो थाना की पुलिस युवती के छलांग लगाए जाने के कारण जानने को जांच-पड़ताल करने में जुट गई थी। साथ ही उसे तलाश कर रही थी।
स्कूटी से आई थी फुसरो स्थित हिंदुस्तान पुल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती बोकारो की ओर से फुसरो स्थित हिंदुस्तान पुल पर स्कूटी से आई थी। उसके बाद चाबी लगी स्कूटी पुल पर खड़ी कर वह स्कूटी पर ही चुपचाप बैठ गई थी। आसपास मौजूद लोगों ने उसे तब देखा था, लेकिन कुछ भी पूछताछ नहीं की थी। क्योंकि लोगों को लग रहा था कि कुछ देर आराम करने के लिए वह पुल पर रुकी थी, लेकिन इसके विपरीत उसने कुछ देर बाद ही पुल से नीचे दामोदर नदी में छलांग लगा दी थी। तब देखते ही देखते वह नदी कि उफनती जलधारा में समाकर बह गई थी। वहां उपस्थित लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया था वहीँ शव मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैँ,

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View