बोकारो,में चास थाना क्षेत्र के इंडियन बैंक से दीनदहाड़े 50 लाख की डकैती डकैत हुए फरार
*बोकारो में इंडियन बैंक से दिनदहाड़े 50 लाख रुपये की लूट डकैत हुए फरार *
*बोकारो* अपराधियों ने चास थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच 23 के किनारे स्थित इंडियन बैंक की गुरुद्वारा शाखा में बैंक से दिनदहाड़े 50 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के लिए तीन बाइक पर सवार होकर छह की संख्या में अपराधी आए थे। बैंक में प्रवेश करने के साथ ही उनलोगों ने सबसे पहले गार्ड को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद अन्य कर्मचारियों को कब्जे में लेकर सभी को बैंक के शौचालय में बंद कर दिया। करीब आधे घंटे तक लूटपाट मचाने के बाद रुपये और बैंक का डीवीआर भी अपने साथ ले गए.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. डकैतों द्वारा डीवीआर ले जाने के कारण पुलिस को सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल सका था वहीँ बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालने का पुलिस प्रयास कर रही है, समाचार लिखे जाने पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैँ और पुलिस लगातार प्रयासरत हैँ

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View