बोकारो,दो पक्षो के बीच हुए विवाद सुलझाने में महिला थाना प्रभारी का हाथ टूटा पुरे मामले में पाँच आरोपियों की हुई गिरफ़्तारी
*बोकारो विवाद सुलझाने पहुंची महिला थाना प्रभारी पर हमला, बाल खींचकर मारा,पटककर तोड़ा हाथ*
*तीन महिला और दो लोगों को हिरासत में लिया*
बोकारो: इन दिनों ऐसा लग रहा है जैसे पुलिस प्रशासन और कानून का भय अपराधियों में बिल्कुल समाप्त हो गया है. जबकि आम लोगों की बात छोड़े , जनता के रक्षक भी अब अपराधियों के शिकार बन रहे हैं.वहीँ प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिले में एक ही परिवार के पांच आरोपियों ने मिलकर महिला थानेदार की बाल खींच कर बेरहमी से पिटाई की है. इस हमले में महिला थानेदार का दाहिना हाथ भी टूट गया है. घटना के बाद मौके पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. महिला थानेदार की बेरहमी से पिटाई के आरोप में तीन महिला और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपी एक ही परिवार के सदस्य हैं.ताज़ा मामला बोकारो के सेक्टर 3 ई , क्वार्टर नंबर 559 में रहने वाले दो परिवारों के बीच विवाद हुआ था. स्थानीय लोगों ने विवाद की सूचना बोकारो एसपी को दी थी, बोकारो एसपी की सूचना पर सिटी थाना प्रभारी दुलर चौड़े दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद की सत्यापन के लिए पहुंची थी जानकारी के अनुसार एक क्वार्टर में पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन डैमेज की सूचना पर बीएसएल के टीए डिपार्टमेंट के मिस्त्री उससे ठीक करने पहुंचे थे. इसी बीच आरोपित परिवार ने इसका विरोध किया था. जिसके बाद विवाद बढ़ गया था.
*परिवार के लोगों ने की थानेदार की बेरहमी से पिटाई*
थाना प्रभारी जैसे ही विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से आरोपित परिवार को समझाने लगी. इसी बीच महिला थानेदार दुलर चौड़े को महिलाओं द्वारा एक पक्ष का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए भद्दी-भद्दी गाली दी जाने लगी. महिला थानेदार के समझाने पर गीता देवी नामक महिला और उग्र हो गई और उनके समर्थन में उनकी बेटी और दो युवक आ गए और महिला थानेदार से उलझ गए. सभी ने मिलकर महिला थानेदार के बालों को पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया और बेरहमी से लात घुसा से उनकी पिटाई शुरू कर दी.
हमले के दौरान महिला थानेदार दुलर चौड़े के दाहिने हाथ की कलाई टूट गई. महिला थानेदार पर हुए हमले के आरोप में 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसमें 3 महिला और दो युवक शामिल हैं. घायल थाना प्रभारी ने बतलाया कि सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के साथ-साथ मारपीट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पांचों आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
*स्थानीय लोग हैं भयभीत*
वहीं घटना को लेकर एक्स सेक्टर 3 के मोहल्ला वासियों ने बताया कि आरोपी परिवार से पूरा मोहल्ला त्रस्त है. अक्सर वे लोग मोहल्ले के लोगों से उलझते रहते हैं. ,बेवजह मारपीट करते हैं. अक्सर मोहल्ले के लोगों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. पांचों आरोपियों के गिरफ्तारी होने से मोहल्ले वासी काफी खुश हैं. लेकिन जिस प्रकार आरोपी परिवार के सदस्यों ने महिला थानेदार पर हमला किया इससे स्थानीय लोग भयभीत भी हैं.वहीँ पुलिस पुरे मामले को लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैँ,जबकि पुलिस प्रशासन सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर ली हैँ और आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही हैँ,

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View