दुर्गापुर रेलवे लाइन के किनारे मिला लापता छात्र का शव
दुर्गापुर। दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के गेमन ब्रिज के निकट रेलवे लाइन के किनारे लापता एक छात्र का रक्त रंजित अवस्था में शव पड़ा मिला। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने मृतक की पहचान वितान घोष(17) के रूप में हुई है। वह दुर्गापुर इस्पात नगरी के एक अंग्रेजी माध्यम के निजी स्कूल में पढ़ता था और दुर्गापुर अमरावती स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर का निवासी था।
बताया जाता है कि बुधवार को वितान घोष का परीक्षा का रिजल्ट निकला था। परीक्षा में फेल हो जाने के कारण माँ ने बका था। दूसरे दिन गुरुवार को वितान कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया। कोचिंग सेंटर में तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर स्कूल से घर के लिए निकला। लेकिन घर नहीं पहुँचा। काफी खोज भी की गई। रिश्तेदार के यहाँ जानकारी जुटाई गई। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। देर रात को वितान के माँ और रिश्तेदार ने दुर्गापुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शुक्रवार को सुबह पुलिस से परिवार को जानकारी मिली कि दुर्गापुर गेमन ब्रिज के निकट रेलवे लाइन के किनारे वितान का शव मिला है। पुलिस ने छात्रा का ड्रेस और आई कार्ड के जरिए उसकी पहचान की थी। पुलिस छात्र की आत्महत्या करने की आंशका व्यक्त करते हुए जाँच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View