पंपू तालाब में तैरता मिला शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
धनबाद । शहर के सदर थाना क्षेत्र के वाच एंड वार्ड स्थित पंपू तालाब में गुरुवार की दोपहर एक शव को तैरता पाया गया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुँचकर शव निकालने के प्रयास में जुट गई है।
निर्वतमान पार्षद अंकेश राज ने मौके पर पहुँचकर बताया कि पंपू तालाब में लगातार शव पाया जाना इलाके के लिए भयभीत करने वाली खबर है। इसकी पूरी जाँच होनी चाहिए। तालाब में समय-समय पर शव पाया जाना चिंताजनक है।
आसपास के लोगों को सत्तर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने अंदेशा जताया कि पंपू तालाब में पाए जाने वाले शवों के पीछे हत्या की साजिश तो नहीं है। उन्होंने पुलिस से मांग किया है कि तालाब से मिलने वाले शव की पूरी जाँच होनी चाहिए। जिससे जनता में व्याप्त भय को खत्म करने में मदद मिले।
मालूम हो कि पिछले माह एक व्यक्ति का शव पंपू तालाब में तैरता मिला था। जिसे पुलिस ने निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पम्पू तालाब में लगातार पाया जाना चिंता का विषय है।

Copyright protected