एक डाक सहायक ने बॉडी बिल्डिंग 70 kg वर्ग में सिल्वर मेडल जीता
रायपुर में आयोजित आल इंडिया सिविल सर्विसेज वेट लिफ्टिंग, पॉवर लिफ़्टिंग, एंड बेस्ट फिजिक प्रतियोगिता 27.01.2019 से 01.02.2019 आयोजित किया गया था जिसमें आरएसबी राँची के बॉडी बिल्डिंग में सोमेन कुमार दे ने 70 kg वर्ग में सिल्वर मेडल से नवाजा गया इस प्रतियोगिता में कुल 800 खिलाड़ी भाग लिए थे। सोमेन दे कतरास शांति संघ क्लब में देवी प्रसाद चटर्जी के देख रेख में अभ्यास करते है, इन्होंने इससे पहले भी बहुत सारे कीर्तिमान अपने नाम किया है । सोमेन कुमार दे वर्तमान में डाक सहायक ,बांसजोरा धनबाद में कार्यरत हैं ।
हाल में ही में पटना में आयोजित ईस्टर्न इंडिया बॉडी बिल्डिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया था । सिविल सर्विसेज प्रीतियोगिता में कुल 800 खिलाड़ी भाग लिया था 70 kg भार वर्ग में छत्तीसगढ़ को गोल्ड झारखंड राँची आरएसबी सिल्वर मेडल तथा तमिलनाडु को ब्रोंच मेडल प्राप्त किया ।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected