मैथन डैम में डूबा नाव चालक, खोज में जुटी पुलिस और स्थानीय नाविक
कल्यानेश्वरी। मैथन डैम थर्ड डाइक फायरिंग रेंज के समीप शनिवार को डैम के जलाशय में यात्रियों को भ्रमण कराने गए नाविक डूब गए, घटना के बाद से ही डैम की तट के किनारे कल्यानेश्वरी पुलिस दल बल के साथ एवं स्थानीय नाविकों द्वारा खोजबीन की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोका चालक सुलेमान अंसारी उर्फ पहाड़ी बाबा(60) शानिवार को प्री वेडिंग शूटिंग के लिए मैथन डैम आये पर्यटकों को लेकर डैम की जलाशय में गए थे, बताया जाता है कि वे यात्रियों को टापू पर उतार कर तथा नाव को किनारे खड़ी कर डैम में स्नान कर रहा था, तभी पानी की तेज धार उनकी नाव को कुछ दूर बह ले गई, नाव को बहते देख चालक सुलेमान ने जलाश्य में छलांग लगा दी, जिसके बाद से ही वह लापता है। इधर घटना की सूचना पाकर कल्यानेश्वरी पुलिस मौके पर पहुँचकर खोजबीन तथा मामले की छानबीन कर रही है। सुलेमान अंसारी मुख्य रूप से बथानबाड़ी गाँव का निवासी है, साथ ही वह डीवीसी केजुवाल कर्मी के रूप में सुलेमान पार्क की रखवाली करता था, लोग उन्हें पहाड़ी बाबा के नाम से भी जानते थे। खाली समय मे डैम की जलाशय में नाव चलकर परिवार का भरण पोषण करते थे। समाचार लिखे जाने था पता नही चल सका था खोजबीन जारी है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View