पांडेश्वर विधानसभा महिला टीएमसी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन
पांडेश्वर । विश्व रक्तदान दिवस को लेकर विभिन्न जगहों पर टीएमसी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है ,मंगलवार 15 जून को पांडेश्वर विधानसभा महिला तृणमूल कॉंग्रेस की ओर से हरिपुर स्थित विधायक कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर महिला तृणमूल कॉंग्रेस की अध्यक्षा मिनीति हाजरा के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में पांडेश्वर विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती जामुड़िया के विधायक सह केकेएससी के महामंत्री हरेराम सिंह उपस्थित थे।
विधायक हरेराम सिंह ने रक्त की कमी को दूर करने के लिये महिला टीएमसी कर्मियों की उत्साह की सराहना किया और नरेन्द्रनाथ के साथ अपनी जोड़ी को जय बीरू की जोड़ी बताया, और क्षेत्र की विकास के लिये हर संभव सहयोग की बात कही ,वही विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने महिला तृणमुल कॉंग्रेस कर्मियों को या देवी सर्वभूतेषु शक्ति रूपेण श्लोक से संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति को प्रणाम और हमारी नेत्री ने एसी एसटी महिलाओं के लिये भत्ता देने की घोषणा किया था ,वह शुरू हो चुका है ,और जिस तरह से चुनाव में बंगाल की जनता ने दीदी को तीसरी बार सत्ता सौंपी है ,उससे दिल्ली सरकार की नींद उड़ गयी है। इस दौरान स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन कॉउंसिल की रक्तदान वाहन के माध्यम से संगठन की 52 महिलाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान पांडेश्वर पंचायत समिति के सभापति मदन बाउरी, लाउदोहा ब्लॉक के अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी, जिला परिषद कर्माअध्यक्षा अनुभा चक्रवर्ती, बहुला ग्राम पंचायत प्रधान वीर बहादुर सिंह, हरिपुर ग्राम पंचायत के उप प्रधान गोपीनाथ नाग समेत अन्य नेता उपस्थित थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View