हनुमान जी प्रतिमा समिति की ओर से जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया
लोयाबाद। भव्य हनुमान जी प्रतिमा समिति के सौजन्य से बुधवार को कनकनी चार नंबर स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रबुद्ध व गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान समिति की ओर से 100 कंबल वितरण किया गया।
समिति के संयोजक सह युवा सामाजिक कार्यकर्ता विनय चौहान ने कहा कि बढ़ती हुई ठंड को देखकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये समिति के सदस्यों व क्षेत्र के सामाजिक लोगों का भरपूर सहयोग मिला। विनय ने सभी के प्रति अभार जताते हुए कहा कि सभी के सहयोग के कारण आज यह कार्यक्रम सफल हुआ। उन्होंने कहा कि गरीब व जरूरतमंदों के बीच सेवा देना ही समिति का मुख्य लक्ष्य है, जो आगे भी जारी रहेगा।
मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सिपाही चौहान, सूरज सिंह, सुदर्शन चौहान, सौरभ सिंह, प्रकाश चौहान, हरिलाल भारद्वाज, पप्पू चौहान, ललन चौहान, दिनेश कुमार, उमेश चौहान, सुधीर चौधरी, सूरज कुमार नोनिया, रवीन्द्र चौहान, जितेन्द्र चौधरी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View