बैधनाथपुर पंचायत में विधायक की उपस्थिति में हुआ कंबल वितरण
पांडेश्वर । बैधनाथपुर पंचायत के पांडेश्वर रेल मैदान में 18 बूथों में रहने वाले जरूरतमंदों के बीच सोमवार को टीएमसी की ओर से कंबल वितरण किया गया ,इस अवसर पर विधायक जितेंद्र तिवारी उनकी पत्नी समाजसेविका चैताली तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे । विधायक भारी संख्या में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पांडेश्वर का विधायक बने मेरा 5 वर्ष अब होने को है लेकिन इस पांडेश्वर विधानसभा के लोगों का जो प्यार दुलार इन 5 वर्षों में मिला में उसको भुला नहीं सकता हूँ। बहुत लोगों ने कहा कि आसनसोल से पांडेश्वर के लोगों को कैसे मिलने विधायक आयेंगे और कुछ नहीं कर सकते ,लेकिन पांडेश्वर के लोगों का ऐसा प्यार मिला की मुझे जो भी बुलाया पांडेश्वर में 2 घंटा के अंदर उपस्थित हो गया ,और यही प्यार और दुलार का ही असर है कि में पांडेश्वर बिना आये रह नहीं सकता और सूख दुःख में सभी के साथ खड़ा रहता हूँ।
विधायक ने आगामी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी के हाथ में तीसरी बार सत्ता सौंपा कर राज्य में और विकास करने का आवाहन किया ,इससे पहले विधायक को उप प्रधान बासु घोष ने विधायक का स्वागत किया। जबकि उनकी पत्नी चैताली तिवारी को पंचायत सदस्य अर्चना बाउरी ने स्वागत किया। पांडेश्वर के सभापति मदन बाउरी ने राज्य नेत्री द्वारा कीये कार्यों का जिक्र किया ,इस अवसर पर समिति विभागाध्यक्ष मनिर मंडल ,टीएमसी के प्रखण्ड युवा नेता संजय यादव,पहलाद साव ,लखन समेत भारी संख्या में कर्मी उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View