स्वo योगेश्वर प्रसाद योगेश की 85 वीं जयंती पर गरीबों के बीच कम्बल वितरण सह समारोह
लोयाबाद । पूर्व सांसद व पिछड़ा आयोग के सदस्य स्वo योगेश्वर प्रसाद योगेश की 85 वीं जयंती कनकनी स्थित योगेश पुस्तकालय परिसर में योगेश स्मृति मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को मनाई गई।
इस मौके पर करीब दो सौ जरूरत मन्दो के बीच कंबल का वितरण किया गया तथा लोगों को खाना भी खिलाया गया । योगेश के पुत्र राजीव रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में यह समारोह संपन्न हुआ। इससे पहले अतिथियों ने योगेश बाबु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के कारण सिर्फ श्रद्धांजलि दे कर चले गए।
जयंती समारोह को संबोधित करते पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि योगेश बाबु एक महान व्हक्तित्व के मालिक थे। ऐसा नेता अब मिलना न मुमकिन है। आज लोग नेताओं के बॉडी गाडो के रायफ़ल देखते व चमचमाती गाड़ियों को देख भीड़ लगा देते हैं । योगेश बाबू की सादगी की मिसाल देते हुए कहा कि देश के विकास में भी उनका अहम योगदान रहा है।वियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने योगेश बाबु की जीवनी प्रकाश डाले तथा देश की वर्तमान स्थिति पर भी बोले। चल रहे किसानों के आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि आज केंद्र में निरंकुश शासक बैठा हुआ है। ठंड में किसान परेशान हैं और मर रहे हैं लेकिन देश के पीएम को इसका जरा भी चिंता नहीं है।
इंटक नेता रामप्रीत यादव ने कहा कि योगेश बाबु मजदूरों के मसीहा थे। आखिरी दम तक मजदूरों के हक के लिए लडते रहे। कॉंग्रेस नेता शमशेर आलम ने कहा कि योगेश बाबू धनबाद कॉंग्रेस के रीढ़ थे।कॉंग्रेस नेता रवि चौबे ने कहा कि उनके आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। वैभ सिन्हा ने कहा कि,हम युवाओं का कर्तव्य बनता है कि पूरे ईमानदारी से योगेश बाबू के सपनों को साकार करें।वरिष्ठ पत्रकार वनखंडी मिश्र ने कहा कि योगेश बाबु के जीवन पर जितनी चर्चा की जाए कम है। संचालन राम गोपाल भुवानिया ने किया।
मौके पर मुस्लिम कमिटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद,हकीम खान लक्ष्मण तिवारी मनोज मुखिया, राणा प्रताप चौहान सिपाही चौहान,शंकर चौहान रवीन्द्र वर्मा, सुन्दर यादव, विणा भारती, संजय जयसवाल, विनय कुमार चौहान, एस पी प्रसाद, संत कुमार चौहान, विनोद सिंह, उमेश चौहान, सिपाही चौहान आदि ने संबोधित किया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View