तीन साल की बच्ची पर करता था काला जादू , करता था यह घिनौनी हरकत
अंधविश्वास में पड़कर एक मां ने अपनी ही तीन वर्षीय बच्ची को मौत के मुंह में डाल दिया।
बांकुड़ा (प0बंगाल ) निवासी बच्ची की मां एक तांत्रिक के घर में नौकरानी का काम करती थी.
वही तांत्रिक उसकी बेटी को वुडू डॉल के तौर पर इस्तेमाल करता था।
वुडू डॉल तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल में की जाने वाली एक डॉल होती है।
ऐसी मान्यता है कि तंत्र किया में इस पर पिनें चुभोई जाती हैं और किसी दूसरे शख्स को नुकसान होता है।
हालांकि विज्ञान इसे नहीं मानता और अब तक यह एक अंधविश्वास ही साबित हुआ है।
तांत्रिक उस बच्ची का इसी डॉल रूप में इस्तेमाल करता था.
बच्ची का यौन उत्पीड़न भी किया
चिकित्सको के अनुसार तांत्रिक ने बच्ची का यौन उत्पीड़न भी किया है.
मामला का खुलासा तब हुआ जब 15 जुलाई को पीड़ित बच्ची की हालत काफी बिगड़ गयी
नाजुक हालत में उसकी माँ बच्ची को बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गयी.
चिकित्सको ने जांच के दौरान पाया कि बच्ची को काफी अंदरूनी चोटें आई हैं।
उसके प्राइवेट पार्ट में भी जख्मों के निशान पाए गए.
सात सुइयां घुसाई गई थी शरीर में
चिकित्सको ने बताया कि उसके शरीर में सात सुइयां घुसाई गई है.
सुइयों को उसके शरीर से तुरंत नहीं निकाला जा सका क्योंकि ऐसा करने से बच्ची का शरीर बुरी तरह से जख्मी हो सकता था.
डॉक्टरों ने पाया कि बच्ची को बहुत प्रताड़ना दी गई है और उसके शरीर में कई सारी सुइयां चुभोयी गई हैं।
बच्ची के शरीर के बाहरी हिस्सों पर भी जख्मों के निशान मिले।
उसके प्राइवेट पार्ट्स पर सुइयों से चुभाने वाले चोट के निशान पाए गए.
काला जादू अभ्यास के लिए तीन साल की बच्ची के शरीर का किया इस्तेमाल
पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी तांत्रिक पूर्व होमगार्ड सनातन ठाकुर की उम्र 50 साल है
और वह तंत्र विद्या और काला जादू का अभ्यास करता है.
उसने बच्ची की मां को अपने यहां काम पर रखा था और उसकी बच्ची को वुड डॉल के तौर पर इस्तेमाल कर रहा था.
उसने काला जादू अभ्यास करने के लिए तीन साल की बच्ची के शरीर का इस्तेमाल किया.
जिंदगी की जंग हार गयी बच्ची
चिकित्सको ने बच्ची के शरीर से किसी तरह सातो सुइयां निकाल ली थीं और उसे निगरानी में रखा गया था.
लेकिन अफसोस बच्ची जिंदगी की जंग हार गई और शुक्रवार को चिकित्सको ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी.
आरोपी तांत्रिक फरार
पुलिस ने सनातन ठाकुर के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फिलहाल आरोपी सनातन ठाकुर पुलिस गिरफ्त से बाहर है.
-जहांगीर आलम (आसनसोल )
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
“पुलिस दिवस” के अवसर पर कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
Quick View
Quick View