सीधाबाड़ी-होदला-बथानबाड़ी क्षेत्र में जय श्रीराम के साथ भाजपा का चुनाव प्रचार
सालानपुर । बाराबनी विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अरिजीत रॉय ने मंगलवार को भारी समर्थकों के साथ तथा बैंड बाजे के साथ सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत सीधाबाड़ी-होदला-बथानबाड़ी क्षेत्र में जय राम के उद्दघोष के साथ चुनाव प्रचार किया, उन्होंने क्षेत्र के आम जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोनार बांग्ला बनाने की सपना को साकार करने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की ओर कहा आप मुझे एक बार अवसर देकर देखे में आपके आशा और उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूँगा, दीदी की सरकार और उनके गुंडों ने पश्चिम बंगाल को जंगल राज बना दिया है, जिससे आम जनता के साथ अन्याय हुआ है, इसीलिए भाजपा ने आर नॉय अन्याय का नारा दिया है, दो मई के बाद पश्चिम बंगाल में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है ।
मौके पर भाजपा बाराबनी मंडल 1 अध्यक्ष गोपाल रॉय, भाजपा श्रमिक संगठन नेता मनोज तिवारी,मोबिन खान,सुभाशीष भट्टाचार्य,उत्पल लायक, रामचंद्र साव, मुनमुन भट्टाचार्य समेत भरी संख्या में भाजपा समर्थक उपस्थित रहे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View