बीजेपी युवा मोर्चा अध्यक्ष पर गोली चलाने का आरोपी पुलिस हिरासत में
धनबाद में बीती रात हुए बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष अवधेश सिंह पर पार्षद समर्थक संटू सिंह द्वारा गोली -बारी की घटना के बाद धनबाद पुलिस पार्षद समर्थक को आज सुबह हिरासत में लेकर जेल भेजने की तैयारी में है। वहीं हिरासत में लिए जाने के मामले के बाद संटू सिंह के समर्थकों ने धनसार थाना में जमकर हंगामा किया और हिरासत में लिए संटू सिंह को छोड़ने की मांग की। समर्थकों ने कहा कि पुलिस झूठे आरोप में पकड़कर उसे थाना लाई है और तबीयत ख़राब होने के बाद भी पुलिस जबरन जेल भेज रही है।
डीजे बंद कराने को लेकर हुई तू-तू मैं-मैं
धनसार थाना क्षेत्र के गाँधीनगर स्थित महावीर स्थान के समीप नए साल को लेकर जश्न का माहौल बना हुआ था. डीजे की धुन पर वहाँ के कई युवा मस्ती कर रहे थे। इसी दौरान वार्ड नंबर 31 के पार्षद सुमन सिंह के भाई संटू सिंह के समर्थक वहाँ पहुँचे और डीजे बंद कराने को कहा। पिस्टल तान दी और मस्ती कर रहे युवकों द्वारा डीजे बंद कर देने के करीब एक घंटे बाद संटू सिंह और उसके समर्थक मौके पर पहुँचे और वहाँ खड़े युवकों से तू-तू मैं-मैं करने के साथ उलझ गए और चार राउंड फायरिंग की। आरोपी हिरासत में आर्म्स एक्ट के तहत हो रही कार्यवाही ।धनबाद डीएसपी ने बताया कि बीती रात गोली-बारी के घटना के बाद पुलिस ने संटू सिंह को हिरासत में ले लिया है और आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View