भाजपा कर्बला के लिए लड़ेगी: जिशान कुरेशी
कुल्टी। कुल्टी के सेंट्रल कब्रास्थान में 100 वर्षा से पूर्व कर्बला के छत को तोड़ा गया, भाजपा अल्पसंख्यक नेता आसनसोल जिला वा पूर्व पार्षद प्रत्याशी वार्ड नंबर 65 के जिशान कुरेशी ने कहा कि कुल्टी के सेंट्रल कब्रास्थान में 100 वर्षा से पूर्व कर्बला के छत को तोड़ा-फोड़ किया गया, लेकिन कब्रास्थान से पहले वहाँ पर कर्बला था, लेकिन कब्रास्थान कमिटी द्वारा एक बैठक बुलाकर उस बैठक में उपस्थित लोग ने जाकर तोड़ डाला।
इसका जिमदार कब्रास्थान कमिटी को देता हुं, वो कमिटी किस लिए है, जब कब्रास्थान के अंदर कर्बला में तोड़-फोड़ हो रही झंडा फेंका दिया जा रहा उनके होते हुए अगर उन लोगों से नहीं संभालता तो छोड़ दीजिए बहुत सारे लोग है। 100 वर्ष पहले क्यों नहीं कुछ कहा गया, आज महिलाओं पर रोक लगाया जा रहा, आसनसोल समेत अन्य जगहों पर कब्रास्थान के अंदर कर्बला है, तो वहाँ पर ऐसा फतवा जारी नहीं हुआ, यही पर ही क्यों हो रहा.? कब्रास्थां में राजनीति मत कीजिए ऐसा जिशान कुरेशी का कहना है।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View