भाजपा की अप्रत्याशित जीत पर रानीगंज में निकली भव्य विजय जुलूस
आसनसोल लोकसभा सीट पर भाजपा की अप्रत्याशित जीत को लेकर आज रानीगंज के डॉल्फिन मैदान से टाउन भाजपा की ओर से भव्य विजय जुलूस निकाली गई। इस विजय जुलूस को नियंत्रित करने के लिए सुबह से ही जहाँ सीआरपीएफ के जवान रानीगंज के तमाम इलाकों में दशक लगाते देखे गए विजय जुलूस को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन एवं अर्धसैनिक बल काफी सशक्त देखे गए ।

विजय जुलूस डॉल्फिन मैदानदान से गाजे-बाजे के एवं आतिशबाजी के साथ-साथ निकाली गई। एक तरफ जहाँ जय राम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा वहीं दूसरी ओर बाबुल सुप्रियो के बंगला चुनावी गीत ” तृणमूल कॉंग्रेस आर-नाय , आर नाय ” पर झूमते देखे गए। टाउन भाजपा के कार्यकर्ता सभी नगर वासियों को अभिवादन करते हुए एक दूसरे को केसरिया गुलाल लगाते देखे गए। कुलमिला कर यह देखें यह विजय जुलूस एक तरफ जहाँ होली उत्सव में तब्दील था दूसरी ओर रानीगंज इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं में , उनके समर्थकों में एक नई जोश देखने को मिली ।

पश्चिम बंगाल के रानीगंज शहर में 34 वर्षों तक लगातार जहाँ माकपा का बोलबाला रहा त्रिमूल ने रानीगंज में किसी तरह से अपना स्थान बना पाया था ।लेकिन भाजपा का जनाधार इस प्रकार का पहली बार शहर में देखने को मिली। इस ऐतिहासिक विजय जुलूस को व्यापक रूप से शहरवासियों की ओर से भी समर्थन देखने को मिली। रास्ते में पीने के पानी की व्यवस्था शरबत लस्सी एवं मिठाइयों से इनकी स्वागत की जा रही थी।
टाउन अध्यक्ष शमशेर सिंह ने बताया कि यह विजय जुलूस के माध्यम से हम लोग रानीगंज वासियों को अस्वस्थ कर देना चाहते हैं की किसी भी स्त्रश से ना घबराए हम लोग सकारात्मक सोंच के साथ सबका साथ सबका विकास चाहते हैं जो भाजपा के नारा है।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View